लाल किला हिंसा के आरोपी लक्खा सिंह ने वीडियो जारी कर दिल्...
कृषि कानून के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के आरोप में दिल्ली पुलिस पंजाब के...
February 20, 2021
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अब फ्री में ले सकेंगे PVC कार्ड
SNP Report February 20, 2021
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी अब अपने पात्रता कार्ड मुफ्त में खरीद सकते हैं. सरकार ने कार्ड पर लगने वाले 30 रुपए के शुल्क को माफ कर दिया. यह शुल्क लाभार्थियों को कॉमन सर्विस सेंटर पर चुकाने पड़ते थे. हालांकि, डुप्लिकेट कार्ड या रिप्रिंट जारी करने के लिए, 15 रुपए के कर को छोड़कर सीएससी द्वारा लाभार्थियों से शुल्क लिया जाएगा.
बता दें कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर्स से एक समझौता किया है. जिसके कारण लोगों को अब आयुष्मान भारत एंटाइटलमेंट कार्ड फ्री में मिलेगा. इस समझौते के तहत अब लाभार्थियों को PVC आयुष्मान कार्ड मिलेगा और इसकी डिलिवरी भी आसान होगी.
सरकार ने कहा कि आयुष्मान कार्ड पीएम-जेएवाई के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध होते हैं, हालांकि यह मुफ्त में जारी किए जाते हैं और इसे आगे भी मुफ्त में जारी किया जाएगा. NHA के CEO रामसेवक शर्मा ने कहा कि ये कार्ड कागज वाले कार्ड की जगह लेंगे. PVC पर प्रिंट होने से इस कार्ड का रख-रखाव आसान होगा और एटीएम की तरह लाभार्थी इसे आसानी से अपने पर्स ये जेब में रखकर कहीं भी ला, ले जा सकेंगे.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा करायी गयी ई प...
बबराला के रणधीर सिंह प्रथम,चंदौसी की कोमल सोम दितीय एवं रामपुर की स्वप्निल जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया मुरादाबाद : बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन...
June 14, 2020